उत्तर कोरिया से खतरा, अब अमरीका की यात्रा पर जाएंगे दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति

Monday, Jun 26, 2017 - 05:16 PM (IST)

सोल: दक्षिण कोरिया के अमनप्रिय नए राष्ट्रपति मून जे-इन परमाणु हथियार से संपन्न उत्तर कोरिया के मुद्दे पर अपने समकक्ष अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए इस सप्ताह वाशिंगटन जाएंगे।

गौरतलब है कि प्योंगयांग ने अपने मिसाइल कार्यक्रम को गति देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को कोई तवज्जो नहीं दी है। पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद मून ने कहा था कि बतौर राष्ट्रपति वाशिंगटन जाने से पहले वे प्योंगयांग जाना चाहेंगे लेकिन अब उन्होंने अपने पहले विदेशी दौरे के लिए अमरीका को चुना। दक्षिण कोरिया की उसके पड़ोसी से सुरक्षा के लिए अमरीका ने वहां अपने 28,000 से अधिक सैनिक तैनात कर रखे हैं। मून के सत्ता संभालने के बाद से उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण तेज कर दिया है।   

Advertising