उ.कोरिया और द. कोरिया की गुरुवार को होगी बैठक

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 08:52 PM (IST)

सोल: दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच अप्रैल में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी गुरुवार को सीमा पर बैठक करेंगे। दक्षिण कोरिया की संवाद समिति यौनहैप ने एकीकरण मंत्रालय के हवाले से शनिवार को बताया कि उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के 29 मार्च को वार्ता करने के उनके देश के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि अप्रैल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच शिखर सम्मेलन की तारीख और एजेंडे पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच 2000 और 2007 के बाद तीसरी बार शिखर समेलन हो रहा है। मंत्रालय ने बताया कि उत्तर कोरिया ने इस बैठक के लिए अपना तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की आज सीमा संपर्क चैनल के जरिए सहमति दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News