रिश्वत मामलो में दक्षिण कोरिया के 3 पूर्व खुफिया प्रमुखों को जेल

Saturday, Jun 16, 2018 - 02:00 PM (IST)

सियोलः दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे को करोड़ों रुपए की रिश्वत देने के आरोप में यहां की एक अदालत ने के देश के 3 पूर्व खुफिया प्रमुखों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एआइएस) के पूर्व प्रमुखों ली बाइउंग-की, ली बाइउंग-हो और नाम जे-जून ने 2013 से 2016 के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति पार्क को करीब 32 लाख डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) दिए थे जबकि इस धन का उपयोग खुफिया जानकारी जुटाने में किया जाना था।

भ्रष्टाचार करने के चलते इन्हें साढ़े तीन साल अब जेल में गुजारने होंगे। हालांकि जे-जून पहले से ही जेल में हैं। 2012 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के आरोप में इन्हें इस साल मई में 42 माह की सजा सुनाई गई थी। खुफिया प्रमुखों से रिश्वत लेने के चलते अभियोजकों ने पार्क की सजा को 12 साल और बढ़ाने की मांग की है। पार्क अपने पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार करने के चलते पहले से ही जेल में 24 वर्षों की सजा काट रही हैं।

Tanuja

Advertising