उत्तर कोरिया से कुछ प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है दक्षिण कोरिया

Wednesday, Oct 10, 2018 - 03:26 PM (IST)

सियोलः उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने और परमाणु संकट टालने के मकसद से दक्षिण कोरिया उस पर लगाए गए एकतरफा प्रतिबंधों में से कुछ को हटाने पर विचार कर रहा है। दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग यूंग वाह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने अपने मंत्रालय की संसदीय समीक्षा में कहा कि सरकार विचार कर रही है कि उत्तर कोरिया पर लगाए गए उन प्रतिबंधों को हटाए जाए अथवा नहीं जो 2010 में एक युद्धपोत पर घातक हमले के बाद लगाए गए थे जिसमें 45 दक्षिण कोरियाई सैनिक मारे गए थे।  सियोल ने इसके बाद सीमा पार से सभी आॢथक सहयोग बंद कर दिए थे। 

Isha

Advertising