ट्रंप पर Covid-19 का खतरा, प्लेन में साथ सफर करने वाली गवर्नर निकली कोरोना पॉजिटिव

Tuesday, Jul 07, 2020 - 02:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोइम कोरोना वायरस से संक्रमित मिलीं।  क्रिस्टी ने शुक्रवार की रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एयरफोर्स वन में भी सफ़र किया था। क्रिस्टी ने ट्रंप के बेटे की उस महिला दोस्त किम्बर्ली गिलफोयल से भी मुलाक़ात की थी जो बाद में संक्रमित पाई गई थी। क्रिस्टी की प्रवक्ता मैगी सीडल के मुताबिक नोइम ने विमान में मास्क नहीं पहना हुआ था और वह राष्ट्रपति से ऐसे ही बातचीत करती रही। ट्रंप पूरे वक्त उस स्थिति में रहे जहां उन्हें बीमार नजर नहीं आने वाले व्यक्ति से वायरस फैल सकता था जैसे कि वह ट्रंप के बिल्कुल करीब से बातचीत करती रही। जैसे कि नोइम, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की महिला मित्र किम्बर्ली गिलफोयल के साथ चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान करीब से बातचीत की थी।

 

नोइम शुक्रवार को साउथ डकोटा में शुक्रवार को ट्रंप का स्वागत करने से पहले Covid-19 की जांच में नेगेटिव पाई गई थीं। इससे एक दिन पहले उन्होंने गिलफोयल से बातचीत की थी। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर में नोइम और गिलफोयल एक-दूसरे से गले मिलते नजर आ रही हैं। गिलफोयल शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। सीडल ने कहा कि नोइम फिर से जांच कराने के बारे में नहीं सोच रही हैं। उन्होंने एयर फोर्स वन में सफर करने के नोइम के फैसले को इस बात का उदाहरण बताया कि वायरस के साथ कैसे जिया जाता है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की उस टिप्पणी का भी हवाला दिया कि बिना लक्षण वाले लोगों से वायरस का प्रसार दुर्लभ है।

Seema Sharma

Advertising