द. अफ्रीकी मंत्री ने छात्राओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी...सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

Friday, Jan 14, 2022 - 04:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण अफ्रीका में क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री फोफी रामाथुबा की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी आलोचला हो रही है। दरअसल स्कूली छात्राओं पर 'किताबें खोलने और टांगें बंद करने' की टिप्पणी को लेकर लोग उनकी आलोलना कर रहे हैं।

 

देश में किशोरियों में प्रेग्नेंसी के बढ़ते मामलों के बीच एक सेकेंडरी स्कूल के दौरे के उन्होंने उन्होंने वहां की छात्राओं से यह बात कही। सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यह मेसेज सिर्फ लड़कियों को क्यों दिया गया, लड़कों को क्यों नहीं। दरअसल मंत्री का छात्राओं को यह कहते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया जिसके बाद वे यूजर्स के निशाने पर आ गईं।

 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को सेकगकगापेंग टाउनशिप के ग्वानाने सेकेंडरी स्कूल के दौरे के दौरान यह टिप्पणी की। यूजर्स ने कहा कि क्या एक महिला का इस तरह का टिप्पणी करना सही है। कुछ ने कहा कि इससे मंत्री की मानसिकता का पता चलता है कि वह लड़कियों को दोषी मानती हैं।

Seema Sharma

Advertising