द.अफ्रीका में कोरोना से 103 मौतें, लॉकडाउन ढील से पहले बढ़े संक्रमण के मामले

Thursday, Apr 30, 2020 - 10:27 AM (IST)

जोहानसबर्गः दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के साथ कुल 5,350 मामले हो गए हैं। यहां रातभर में 10 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के साथ मृतक संख्या भी 103 हो गई है। देश में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने और उसका चौथा चरण शुरू होने से महज एक दिन पहले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली म्खीजे ने बुधवार शाम को बताया कि कोविड-19 के मामले प्रतिदिन 73 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण में वृद्धि का कारण अधिक जांच किया जाना बताया है। विभाग ने बताया कि कुल 197,127 जांच की गईं जिनमें से 11,630 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। दक्षिण अफ्रीका में देशव्यापी लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है। एक मई से यहां चौथे चरण का लॉकडाउन लागू होगा।

Tanuja

Advertising