उत्तर कोरिया को लेकर कुछ तो किया जाना चाहिए: ट्रंप

Thursday, Oct 12, 2017 - 10:46 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल और परमाणु परीक्षणों पर उनका नजरिया अलग है तथा यह समस्या ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां ‘कुछ तो किया जाना चाहिए’। 

ट्रंप ने बुधवार को अपने ओवल कार्यालय में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की उपस्थिति में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मेरा अलग नजरिया है और अन्य लोगों के मुकाबले अलग तरीका है। आखिरकार मैं वही करूंगा जो अमरीका और दुनिया के लिए सही होगा क्योंकि यह सच में वैश्विक समस्या है। यह ऐसी समस्या है जिसे हल किया जाना चाहिए। अब यह समस्या काफी बढ़ गई है। कुछ तो किया जाना चाहिए, हम इसे ऐसा चलने नहीं दे सकते।’’

Advertising