कराची में सोमालिया के दूतावास में चोरी

Saturday, Apr 08, 2017 - 01:05 PM (IST)

कराचीः कराची में सोमालिया के वाणिज्य दूतावास में शुक्रवार की देर रात चोरी हो गई। वरिष्ठ अधीक्षक पुलिस जिला साउत साकीब इस्माइल मेमन ने बताया कि दूतावास के परिसर में देर रात  6-7 व्यक्ति घुसे और लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन और 7,000 रुपए नकद चोरी करके ले गए ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पाकिस्तान और सोमालिया के बीच 57 साल के राजनयिक संबंधों को मनाने के लिए 16 मार्च को कराची में अफ्रीकी देश का मानद वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया था। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, मानवतावादी सहायता में भारी वृद्धि के लिए अकाल की भरपाई करने की जरुरत है, मानवीय एजेंसियों के अनुमान के अनुसार सूखा प्रभावित सोमालिया में  6.2 मिलियन लोगों  को भोजन, पानी और स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण, संरक्षण और आश्रय की आवश्यकता है। "


 

Advertising