सोमालिया ने टिड्डों के हमले को लेकर राष्ट्रीय आपात की घोषणा की

Sunday, Feb 02, 2020 - 07:21 PM (IST)

मोगादिशू: सोमालिया ने टिड्डियों के हमले को लेकर रविवार को राष्ट्रीय आपात की घोषणा की क्योंकि इन कीड़ों ने दुनिया के सबसे निर्धन देशों में से एक में खाद्य आपूर्ति को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘कृषि मंत्रालय ने टिड्डी के हमले में उभार के मद्देनजर राष्ट्रीय आपात की घोषणा की, इस हमले से सोमालिया की कमजोर खाद्य सुरक्षा स्थिति पर एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।'

विशेषज्ञों का कहना है कि टिड्डियों का झुंड मौसम में बहुत ही उतार-चढ़ाव का परिणाम है और सोमालिया की आपात घोषणा का लक्ष्य इन कीड़ों से निपटने की राष्ट्रीय प्रयास को तेज करना है। सोमालिया ऐसी घोषणा करने वाला इस इस क्षेत्र का पहला देश है। टिड्डों ने इस देश में पिछले 25 सालों में सबसे बुरी स्थिति पैदा कर दी है। कृषि मंत्रालय ने कहा,‘ लोगों के खाद्यान्न स्रोत और पशुओं के चारे जोखिम में हैं।'

shukdev

Advertising