11 बार शादी करने वाली महिला को अदालत ने दी दिल दहलाने वाली सजा

Thursday, May 10, 2018 - 12:20 PM (IST)

मोगादिशूः सोमालिया में शरिया के कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए जाने जाते अल-शबाब में 11 बार शादी करने वाली एक महिला को दिल दहलाने वाली सजा दी गई। अलकायदा का हिस्सा माना जाने वाला अल-शबाब की अदालत ने  इस महिला को सजा सुनाई थी। 

शुकरी अब्दुलाही वारसेम पर आरोप था कि उसके 11 पति थे और उसने अपने किसी पति को तलाक नहीं दिया था।  दक्षिणी Sablale शहर के लोगों का कहना है कि उस महिला को गर्दन तक जमीन में गाड़ कर उस पर पत्थर बरसाए गए। सोमालिया के बड़े हिस्से पर आतंकियों का कब्जा है। ये शहर पर औचक छापा मारकर शरिया के मुताबिक काम न करने वालों को सजा देते हैं।

Sablale प्रांत के लिए अल-शबाब के गवर्नर मोहम्मद अबू ओसामा ने रॉयटर्स को बताया, 'अब्दुलाही के 9 पति थे।उन सभी को कोर्ट में बुलाया गया और वे सभी कह रहे थे कि वह उनकी पत्नी है।' इस्लाम के मुताबिक, अगर किसी महिला का एक से ज्यादा पति रखती है तो वह अवैध है लेकिन पति ऐसा कर सकता है।


 

Tanuja

Advertising