सॉफ्टवेयर से रखी जाएगी चीनी सेना में जासूसों पर नजर

Monday, May 08, 2017 - 06:01 PM (IST)

बीजिंगः चीनी सेना ने अंदरूनी जासूसों पर नजर रखने के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है। संवेदनशील जानकारी लीक करने या प्रतिबंधित समय में फोन का इस्तेमाल होते ही यह सॉफ्टवेयर चेतावनी जारी कर देगा। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सॉफ्टवेयर को अधिकारी सीधे अपने नियंत्रण में रख सकेंगे। इसे सीधे मुख्यालय से ही इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करना संभव होगा।

इसके माध्यम से अधिकारी कुछ खास वेबसाइट को प्रतिबंधित करने, बातचीत करने के घंटे तय करने और कुछ संवेदनशील शब्दों की पहचान कर उन्हें बाधित करने में सक्षम होंगे। समाचार पत्र ने बताया कि सेना में स्मार्टफोन के इस्तेमाल को बेहतर तरीके से नियमबद्ध करने के लिए इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग शुरू कर दिया है।

इंटरनेट के प्रयोग में किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन होने पर यह सॉफ्टवेयर चेतावनी जारी कर देगा। यह सॉफ्टवेयर हर सैनिक का मोबाइल नंबर और हैंडसेट का मॉडल ट्रैक करने में सक्षम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सॉफ्टवेयर का उद्देश्य सैनिकों को इंटरनेट के इस्तेमाल का सुरक्षित माहौल देना है।

 

Advertising