ट्रायल सफल! दुनिया का पहला कानून ऑस्ट्रेलिया में हो रहा लागू; 16 साल से कम बच्चों के SM अकाउंट होंगे बंद, लगेगा मोटा जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:56 AM (IST)

International Desk: ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया में पहली बार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया (SM) अकाउंट्स पर बैन लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार ने मंगलवार को टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी की, ताकि 10 दिसंबर से लागू होने वाले इस कानून को सही तरीके से लागू किया जा सके।

 

  क्या होगा नया नियम 

  •  सोशल मीडिया कंपनियों को 16 साल से कम उम्र के बच्चों के मौजूदा अकाउंट्स खोजकर बंद करने होंगे। 
  •  बच्चों के अकाउंट बंद होने के बाद उन्हें तुरंत नया अकाउंट बनाने से रोकने के लिए भी कंपनियों को कदम उठाने होंगे।
  •  हर यूज़र की उम्र जांचना ज़रूरी नहीं होगा और न ही सरकार किसी विशेष तकनीक का इस्तेमाल अनिवार्य करेगी।
  •  लेकिन कंपनियों को यह बताना होगा कि वे बैन लागू करने के लिए कौन-से उपाय कर रही हैं और विवाद की स्थिति में समाधान की प्रक्रिया उपलब्ध करानी होगी।

 

सख्त जुर्माना
अगर कोई कंपनी इस कानून को लागू करने के लिए “उचित कदम” नहीं उठाती है, तो उसे 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर)  तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। सरकार के संचार मंत्री एनीका वेल्स ने कहा-“हम तुरंत पूरी तरह सही नतीजे की उम्मीद नहीं कर रहे। यह दुनिया का पहला ऐसा कानून है, लेकिन हम वाजिब कदमों के ज़रिए बदलाव लाना चाहते हैं, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।”

 

ट्रायल में सफलता
ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने भी माना कि कंपनियों को नई तकनीक और सिस्टम बनाने में समय लगेगा। शुरुआती दिनों में उनका ध्यान उन प्लेटफॉर्म्स पर होगा, जो सिस्टम लागू करने में नाकाम साबित होंगे।सरकार ने अगस्त 2025 में एक ट्रायल किया था, जिसमें पाया गया कि  एज-अश्योरेंस टेक्नोलॉजी (उम्र सत्यापन तकनीक) बच्चों की उम्र की सही पहचान करने और नियम लागू करने में काफी प्रभावी साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News