अमेरिका: फ्लोरिडा में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया खाते होंगे बंद

Wednesday, Mar 27, 2024 - 11:12 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में पारित एक विधेयक में नाबालिगों पर सोशल मीडिया के उपयोग पर पाबंदी होगी जिस पर गवर्नर रॉन डिसैटिस ने हस्ताक्षर कर दिए। यदि यह विधेयक कानूनी चुनौतियों में नहीं उलझता तो यह अमरीका की सबसे निषेधात्मक सोशल मीडिया कार्रवाई में से एक होगी।

इस विधेयक के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया खातों पर रोक रहेगी और सोशल मीडिया उपयोग के लिए अभिभावकों की अनुमति चाहिए होगी। हालांकि डिसैटिस द्वारा इस महीने की शुरुआत में स्वीकृत प्रस्ताव की तुलना में विधेयक में कुछ उदारता बरती गई है। नया कानून रिपब्लिकन स्पीकर पॉल रेनर की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है जो 1 जनवरी से प्रभाव में आएगा।

Radhika

Advertising