चारों ओर धुआं, चीख-पुकार, सड़कों पर भागे लोग, रॉकेट हमले के बाद काबुल में दिखा ऐसा मंजर

Sunday, Aug 29, 2021 - 07:42 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास रविवार को फिर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि यह हमला काबुल के रिहायशी इलाके खजेह बाघरा में हुआ। यहां एक रॉकेट घर में जाकर गिरा। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

इस रॉकेट हमले के बाद चारों ओर धुआं नजर आ रहा था। लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। जबकि दो बच्चे जख्मी बताए जा रहे हैं। हमले में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के बाहर 4 बम धमाके हुए थे। इनमें 169 अफगान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी। आतंकवादी संगठन ISIS-K ने इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी ली थी।

Yaspal

Advertising