दृष्टिहीन लोगों की सहायता के लिए बनाया स्मार्ट सूटकेस और एप

Wednesday, May 08, 2019 - 04:53 PM (IST)

 सिडनीः वैज्ञानिकों ने ऐसे स्मार्ट सूटकेस का निर्माण करने में सफलता हासिल कीहै जिसकी मदद से दृष्टिहीन लोग किसी चीज से टकराने से बच सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे स्मार्टफोन एप का विकास किया है जिसकी सहायता से वे विमानपत्तनों में सुरक्षित एवं स्वतंत्र रूप से गमनागमन कर सकते हैं। इनका विकास कार्नेगी मेल्लन विश्वविद्यालय ने किया है।

इस नैवीगेशन एप को नेवकोग नाम दिया गया है। यह एप प्रत्येक मोड़ पर ध्वनि के माध्यम से प्रत्येक उपयोगकत्र्ता को चेतावनी देता है और उसे दरवाजों और दूसरी चीजों से टकराने से बचा सकता है। इसी तरह सूटकेस जब किसी चीज से टकराने ही जा रहा होता है तो वह बीप की ध्वनि करता है। पिट्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन में इन दोनों का प्रयोग किया गया और इन्हें बेहद सफल माना गया।

Tanuja

Advertising