उड़ान दौरान खत्म हो गया ईंधन, बीच सड़क उतार दिया विमान

Wednesday, Jun 15, 2022 - 10:42 AM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः  अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकरेज में ईंधन खत्म होने के बाद एक छोटा विमान आपात स्थिति में एक सड़क पर उतरा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘एंकरेज डेली न्यूज' की खबर के मुताबिक, प्रशिक्षण उड़ान पर निकला सेसना 150 विमान सोमवार रात करीब नौ बजे पड़ोसी डाउनटाउन के एक वाणिज्यिक इलाके में उतरा। इससे पहले उसने शहर के छोटे से हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश की थी।

 

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अलास्का मंडल के प्रमुख क्लिंट जॉनसन ने कहा कि विमान में एक उड़ान निर्देशक और एक प्रशिक्षु पायलट सवार था। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी हैं और विमान को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। एंकरेज पुलिस प्रवक्ता रेनी ओइस्टाड ने कहा कि विमान को सड़क पर उतरने के बाद नजदीकी पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया। विमान में ईंधन भरने के बाद उसे पुलिस सुरक्षा में नजदीकी हवाईअड्डे ले जाया गया। 

Tanuja

Advertising