पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा में TTP के छह आतंकवादी किए ढेर

Thursday, Feb 23, 2023 - 04:59 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के एक अभियान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के छह आतंकवादी मारे गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान आतंकवाद रोधी विभाग और लक्की मारवत जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में टीटीपी लड़ाकों के होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद शुरू किया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मारे गए आतंकवादी जिले के अब्बास्सा खटक थाने पर हमले की योजना बना रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई और आतंकवादियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में टीटीपी के छह आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और हथगोले मिले हैं। आतंकवाद रोधी विभाग ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। प्रतिबंधित टीटीपी के हमले हाल के महीनों में बढ़े हैं और माना जा रहा है कि पड़ोसी अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद टीटीपी मजबूत हुआ है। टीटीपी कई आतंकवादी संगठनों का सामूहिक मंच है जिसकी स्थापना 2007 में की गई थी।  

Tanuja

Advertising