मेक्सिको में विमान क्रैश, पायलट सहित 6 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 10:48 AM (IST)

 

मेक्सिको सिटीः मेक्सिको के चिहुआहुआ में हल्के विमान सेसना के क्रैश हो जाने के कारण पायलट और पांच यात्रियों की मौत हो गयी। राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि जांचकर्ताओं को बालेजा नगरपालिका में पायलट और पांच यात्रियों के शवों के साथ एक दुर्घटनाग्रस्त सेसना विमान मिला।

 

बयान के मुताबिक इस विमान ने एक दिन पहले केमारगो नगरपालिका से सिनालोआ राज्य के गुआसावे की ओर उड़ान भरी थी लेकिन अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। मंगलवार सुबह एक हवाई खोज अभियान में चिहुआहुआ और सिनालोआ राज्यों की सीमा के पास इसका मलबा मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News