सिंगापुर की राष्ट्रपति ने की सिख समुदाय की प्रशंसा

Sunday, Jun 24, 2018 - 04:15 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने बहुसांस्कृतिक और बहुनस्ली देश में अंतर - नस्ली एवं अंतर - धार्मिक सछ्वाव में सक्रियता दिखाने के लिए सिख समुदाय की प्रशंसा की है। राष्ट्रपति ने गुरु सिंह सभा के सौ साल पूरे होने पर जश्न मना रहे सिख समुदाय से एक पुस्तक लोकार्पण के मौके पर एक संदेश में कहा कि सबसे पुराने गुरुद्वारों में एक इस गुरुद्वारे ने परस्पर एक दूसरे की चिंता करने और समावेशी समाज के निर्माण के प्रयासों में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

उन्होंने दास्तान श्री गुरु सिंह सभा सिंगापुर जर्नी ’ में लिखा , ‘‘ सिंगापुर को अपने बहुसांस्कृतिक और बहुनस्ली समाज पर गर्व है। सालों के दौरान विभिन्न समुदायों ने सिंगापुर के सामाजिक ताने - बाने को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभायी।उन्होंने सिंगापुर के सिखों की सामाजिक सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा , ‘‘ सिख समुदाय अपने समुदाय की जरुरतों को पूरा करने और व्यापक समाज से जुड़े रहने में भी सक्रिय रहा है।  सिंगापुर में 13000 से अधिक सिख हैं। 
     

Isha

Advertising