पाकिस्तान सरकार का फऱमान, रात 9 बजे तक बंद किए जाएं बाजार

Sunday, Jun 19, 2022 - 04:00 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने ईंधन और बिजली बचाने के लिए देश के सबसे बड़े शहर कराची में सभी शॉपिंग मॉल, बाजार, शादी घर और रेस्तरां को जल्द बंद करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को उठाए गए प्रांतीय सरकार के इस कदम का उद्देश्य देश में ऊर्जा संकट को दूर करना है, जिसके कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।

 

गृह सचिव डॉ. सईद अहमद मंगनेजो ने कहा, ''हम ऊर्जा आपातकाल का सामना कर रहे हैं और हमें ऐसे उपाय करने की जरूरत है, जो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक हों।'' मंगनेजो ने कहा कि सभी बाजारों, दुकानों और शॉपिंग मॉल को रात नौ बजे तक बंद करना होगा, जबकि शादी घर और रेस्तरां को भी रात साढ़े 10 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया है।  

Tanuja

Advertising