पाकिस्तान की पहली महिला को मिला बैंक का सबसे बड़ा पद

Tuesday, Mar 28, 2017 - 12:03 PM (IST)

कराचीः बैंकर सीमा कामिल को पाकिस्तान के यूनाइटेड बैंक लिमिटेड का अध्यक्ष और CEO नियुक्त कर दिया गया। वह पाकिस्तान की पहली महिला हैं जिन्हें किसी बड़े बैंक के प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया है।

कामिल पहले इसी बैंक में डिप्टी CEO रह चुकी हैं। वह 31 मई को पदभार संभालेंगी। इसी दिन वर्तमान CEO वजाहत हुसैन कंपनी से विदा होंगे। अखबार डॉन के मुताबिक यूनाइटेड बैंक लिमिटेड पाकिस्तान के पांच बड़े बैंकों में से एक हैं। कामिल पाकिस्तान के हबीब बैंक लिमिटेड में 2011 से प्रमुख रही हैं। उनके नेतृत्व में हबीब बैंक की शाखाओं के नेटवर्क का बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ है।

 

Advertising