चर्च की इमारत को गुरूद्वारा में बदलना चाहते हैं ऑस्ट्रेलिया के सिख

Wednesday, Jan 25, 2017 - 06:35 PM (IST)

मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया प्रांत के जीलोग में सिख समुदाय के नेता कभी चर्च का हिस्सा रह चुकी एक एेतिहासिक इमारत को गुरूद्वारा में तब्दील कर वहां अपना पहला पूजास्थल स्थापित करना चाहते हैं।

स्थानीय अखबार जीलोंग एेडवर्टाइजर के अनुसार सिख समुदाय की आेर से ग्रेटर जीलोंग शहर में एक आवेदन दिया गया है जिसमें कहा गया है कि समुदाय दैनिक प्रार्थना और साप्ताहिक जलसों के लिए ‘साउथ जीलोंग यूनाइटिंग चर्च’ रह चुकी इमारत को सिख गुरूद्वारा में तब्दील करना चाहता है।आवेदनकर्ता प्रभजोत सिंह धालीवाल ने कहा है कि 20 साल से जीलोंग में रह रहे सिखों के पास अपना कोई स्थानीय केन्द्र नहीं है और समुदाय के सदस्यों को इबादत और सामाजिक जलसों के लिए मेलबर्न जाना पड़ता है।इस योजना के तहत गुरूद्वारा चर्च की पुरानी संडे स्कूल इमारत में खोला जाएगा।

Advertising