सिखों ने अमरीकी जनगणना में खुद के लिए अलग श्रेणी की मांग की

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 12:37 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका में रह रहे सिख समुदाय ने अमरीकी जनगणना ब्यूरो से 2020 की जनगणना में अपने समुदाय के लिए एक अलग श्रेणी की मांग की है।सिखों के एक हिमायती संगठन ने यह कहा।

यूनाइटेड सिख ने यूएस सेंसस ब्यूरो को सौंपे एक ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2020 की जनगणना में सिखों की स्व पहचान की इजाजत देने से हर किसी की गिनती होगी, ताकि सिख समुदाय के खिलाफ धौंस दिखाने और नफरत से प्रेरित अपराधों से निपटा जा सके। इसने कहा है कि सिख अमरीका में 100 साल पीछे जा कर भी अपने पूर्वजों के मौजूद रहने का पता लगा सकते हैं जब कई लोग काम करने केलीफोर्निया आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News