अमेरिका में सिख संगठन ने हजारों पगड़ियां बांधकर कायम किया वर्ल्ड रिकार्ड

Sunday, Apr 08, 2018 - 10:20 PM (IST)

न्यूयार्क: अमेरिका में सिखों के विरुद्ध नफरत पर आधारित आपराधिक घटनाओं के आलोक में एक सिख संगठन ने वार्षिक पगड़ी दिवस पर इस धर्म के बारे में जागरुकता फैलाते हुए यहां ऐतिहासिक टाईम्स स्क्वायर पर हजारों पगडिय़ां बांधकर विश्व रिकार्ड बनाया है। 

‘‘ द सिख्स ऑफ न्यूयार्क’’ ने वै शाखी के तहत पगड़ी दिवस का आयोजन किया। इस साल इस संगठन का लक्ष्य कल टाईम्स स्क्वायर पर दिनभर के समारोह के दौरान सबसे अधिक पगडिय़ां बांधने का रिकार्ड बनाने का था। इस गैर लाभकारी संगठन के संस्थापक चाणप्रीत सिंह ने मडिया से से कहा कि उन लोगों ने 9000 पगडिय़ां बांधी और कुछ ही घंटों में पगडिय़ां बांधने का वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर उन्हें रोमांच हो रहा है। इस संगठन ने सात अप्रैल , 2018 को अमेरिका के न्यूयार्क में टाईम्स स्क्वायर पर आठ घंटे में सबसे अधिक पगडिय़ां बांधने को लेकर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड का प्रमाणपत्र जीता था।

Pardeep

Advertising