PAK में सिख कर रहा एेसा काम, रमजान पर जीत रहा लोगों के दिल

Saturday, Jun 03, 2017 - 03:32 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कुछ सिख युवकों की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल पाक में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुछ सिख युवक रोजेदारों को शर्बत पिला रहे हैं। 


अक्श अली खान नाम के युवक ने दो तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है,‘पेशावर में सिख समुदाय के लोग रमजान के सम्मान में रोजेदारों के बीच शर्बत बांट रहे हैं, ये मेरे पाकिस्तान का असली चेहरा है, जिसे आप मेनस्ट्रीम मीडिया में शायद ही कहीं देखेंगे।’ तस्वीरों में दिख रहा है कि दो सिख युवक प्लास्टिक बाल्टी में रूह अफ़ज़ा शर्बत(rooh afza doodh)बनाए खड़े हैं और कई मुस्लिम युवक उनसे शर्बत ले जा रहे हैं। बता दें कि रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं और शाम इफ्तार के बाद रोजा तोड़ते हैं।  


हालांकि शर्बत बांटने वाले सिख युवकों की पहचान सार्वजनिक नहीं हो पाई है लेकिन पाकिस्तान में अलग-अलग सोशल साइट्स पर ये तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर को लोग दो धर्मों के बीच प्यार और मोहब्बत का प्रतीक मान रहे हैं। इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। 

Advertising