ट्रंप नीति का असर, 2 दशक से अमरीका में बसा भारतीय गिरफ्तार

Tuesday, May 09, 2017 - 05:03 PM (IST)

लॉस एंजिलिस: निर्वासन आदेश के विरोध में हालिया याचिका ठुकराए जाने के बाद, अमरीका में करीब 2  दशक से रह रहे एक भारतीय को 8 मई  को कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया। गुरमुख सिंह के परिवार और वकील ने बताया कि इस मामले में स्थगन आदेश हासिल करने में विफल रहने के बाद उसे सोमवार को संघीय एजेंटों ने हिरासत में लिया। सिंह ने अमरीकी नागरिक से शादी की है और उनकी दो बेटियां हैं।

भारत के पंजाब में टैक्सी चलाने वाला सिंह वर्ष 1998 में बिना वीजा के मैक्सिको सीमा से होते हुए चोरी छिपे अमरीका में दाखिल हुआ था। बाद में उसने धार्मिक दमन का हवाला देते हुए शरण के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उसके परिवार और वकील ने बताया कि वह इस मामले में सही तरीके से अपना पक्ष नहीं रख पाया और उसे ट्रंप नीति के चलते अमरीका से उसके देश वापस भेजे जाने का आदेश दिया गया। सिंह की पत्नी बलविंदर कौर साल 2010 में अमरीकी नागरिक बनी और उसने सिंह के लिए कानूनी तौर पर स्थाई निवास के लिए साल 2012 में आवदेन किया था।  

Advertising