सिख समूह ने कंसास गोलीबारी के बाद समुदाय को सतर्क रहने को कहा

Friday, Feb 24, 2017 - 06:47 PM (IST)

न्यूयार्क:सिखों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक समूह ने सिख-अमरीकी समुदाय के सदस्यों से अपील की है कि वे कंसास शहर में हुए संभावित घृणा अपराध को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें।कंसास की इस घटना में एक इंजीनियर मारा गया है और एक अन्य घायल हो गया है।  


सिख कोएलिशन ने कहा है कि उनकी प्रार्थनाएं 32 वर्षीय निवास कुचीभोटला के परिवार के साथ हैं।बुधवार को शहर के एक बार में आेलेथ निवासी एडम पुरिनतोन (51)ने निवास की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में एक अन्य भारतीय इंजीनियर आलोक मदसनी(32)घायल हो गया था और कल उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।पुरिनतोन पर जॉनसन काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हत्या के प्रयास के दो मामले लगाए गए हैं।उसकी जमानत का बॉण्ड 20 लाख डॉलर का है।

अधिकार समूह ने ‘‘हर सिख-अमरीकी से इस नाजुक दौर में अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने की अपील की।’’उसने समुदाय के सदस्यों से कहा कि यदि वे घृणा से जुड़ी हिंसा का शिकार बनें या उन्हें हिंसक धमकियां मिलें तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।निवास आेलेथ स्थित गार्मिन लिमिटेड में कार्यरत था और मदसनी उसका सहकर्मी था।आेलेथ के पुलिस प्रमुख स्टीवन मेंक ने ‘द कंसास सिटी स्टार’ में कहा,‘‘यह एक त्रासद और अर्थहीन हिंसक कृत्य था।’’पुरिनतोन को रोकने का प्रयास कर रहा ईआन ग्रीलट(24) नामक एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था।इस गोलीबारी के बाद आेलेथ के निवासी उस बार में गए जहां यह घटना हुई और वहां पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने कर्मचारियों,संरक्षकों तथा पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई। 

Advertising