लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 10:53 AM (IST)

बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में बुधवार देर रात एक अज्ञात बंदूकधारी ने अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलियां चलायीं। दूतावास के प्रवक्ता जैक नेल्सन ने एक बयान में बताया कि उपनगर अवकार में दूतावास के ‘‘प्रवेश द्वार के आसपास छोटे हथियारों से गोलियां चलने की सूचना मिली थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘कोई घायल नहीं हुआ और हमारा परिसर सुरक्षित है। हम मेजबान देश के कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं।''

 

इस साल 18 अप्रैल को बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर घातक बम हमले की 40वीं बरसी थी। इस हमले में 63 लोगों की मौत हो गयी थी, अमेरिकी अधिकारी इस हमले के लिए लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला को जिम्मेदार ठहराते हैं। इस हमले के बाद दूतावास को मध्य बेरूत से उपनगर अवकार स्थानांतरित कर दिया गया। वहां पर भी 20 सितंबर 1984 को एक हमला हुआ था। एपी गोला शोभना

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News