कनाडा के उत्तरी क्यूबेक में गोलीबारी, दो लोगों की मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 12:53 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के उत्तरी क्यूबेक में मूल निवासियों के लिए आरक्षित क्षेत्र ‘फर्स्ट नेशन रिजर्व' में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। क्यूबेक प्रांतीय पुलिस के सार्जेंट ह्यूग्स बोलियू ने बताया कि बुधवार रात को हुई हत्याएं संगठित अपराध से जुड़ी हुई प्रतीत होती हैं।
उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में कोई सक्रिय शूटर नहीं है। प्रांतीय पुलिस ने बताया कि मृतक करीब 30 वर्ष के पुरुष हैं। उसने बताया कि दोनों स्थानीय निवासी थे और उन्हें रात लगभग नौ बजे एक वाहन के अंदर गोली मारी गई। इससे पहले, मिस्टिसिनी के क्री नेशन इलाके के प्रशासन ने कहा था कि एक घातक गोलीबारी के बाद समुदाय के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और कई लोग हताहत हुए हैं।
समुदाय के प्रमुख माइकल पेटावाबानो ने एक बयान में कहा कि लोगों की आवाजाही पर तब तक रोक लागू रहेगी, जब तक कानून प्रवर्तन एजेंसियां यह पुष्टि नहीं कर देतीं कि सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करना सुरक्षित है। मिस्टिसिनी एक समुदाय है, जो क्यूबेक शहर से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में, मिस्टिसिनी झील के किनारे निवास करता है।
