कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में गोलीबारी; भारतीय मूल के 2 लोगों समेत कई की मौत

Monday, Jul 25, 2022 - 11:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा की पुलिस ने सोमवार को कहा कि वैंकूवर के एक उपनगर में गोलीबारी की कई घटनाएं होने की सूचना मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी में दो भारतीय मूल के लोगों की भी मौत हुई है। इससे 10 दिन पहले कनाडा में रिपुदमन सिंह मलिक की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के लैंगली के व्यस्त इलाके में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं। पुलिस अधिकारी रेबेका पार्सलॉ ने कहा कि उन्हें हताहतों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। 

पुलिस ने सोमवार को इलाके में सुबह साढ़े छह बजे चेतावनी जारी कर लोगों को संबंधित क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी। पुलिस ने शहर के व्यस्त इलाके की तरफ जाने वाली सड़क का एक बड़ा हिस्सा बंद कर दिया। पुलिस ने बाद में एक और चेतावनी जारी कर कहा कि एक संदिग्ध हिरासत में हैं। लैंगली वैंकूवर से दक्षिण-पूर्व में करीब 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Yaspal

Advertising