न्यूज़ीलैंड में ज्वालामुखी फटने से 5 लोगों की मौत, कैमरे में कैद हुआ डरावना सीन (Video)

Tuesday, Dec 10, 2019 - 01:57 PM (IST)

वेलिंगटनः न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर अचानक ज्वालामुखी फटने से 5 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। सोमवार को हुए इस विस्फोट में कई लोग वहां फंस गए हैं और कई लापता हो गए। इस विस्फोट का एक सनसनीखेज व डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें ज्वालामुखी से निकलता राख और धुंआ आसमान में 12 हजार फीट तक ऊंचा उठता दिख रहा है। ज्वालामुखी में सोमवार दोपहर 2.11 बजे अचानक से विस्फोट हो गया। पुलिस ने कहा कि व्हाइट आइलैंड पर लगभग 50 लोग गए हुए थे तभी ज्वालामुखी में दोपहर के करीब अचानक विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी फटने से पांच की मौत हो गई है तथा अन्य का इलाज चल रहा है। घायलों में कई गंभीर रूप से जल गए हैं।

 

इन्हीं लोगों में माइकल स्केड भी शामिल थे, जो वक्त रहते द्वीप से निकल गए और ज्वालामुखी का सनसनीखेज वीडियो कैमरे में कैद किया। उन्होंने लिखा, 'हे भगवान! न्यूज़ीलैंड के व्हाइट आइलैंड ज्वालामुखी में वर्ष 2001 के बाद पहली बार विस्फोट हुआ।'  हालांकि अभी द्वीप पर फंसे हुए लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि इनकी संख्या दर्जनों में है। कैनबरा में अधिकारियों ने बताया कि द्वीप में फंसे लोगों में ऑस्ट्रेलिया के कई नागरिक हो सकते हैं। देश की आपात प्रबंधन एजेंसी ने ज्वालामुखी में विस्फोट को 'मध्यम' स्तर का बताया, लेकिन ज्वालामुखी से निकलती राख को मुख्य भूमि से देखा जा सकता है। 

Tanuja

Advertising