स्वेज नहर में फिर फंसा जहाज, जहाजों का आवागमन बाधित

Monday, Jun 05, 2023 - 12:39 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मिस्र की स्वेज नहर के एकल लेन वाले हिस्से में कच्चा तेल ले जा रहे एक टैंकर में तकनीकी समस्या आ गई जिससे वैश्विक जलमार्ग में कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। मिस्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिस्र के स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रवक्ता जॉर्ज सफावत ने बताया कि माल्टा से यात्रा शुरू करने वाले टैंकर को नहर में ‘‘12 किलोमीटर दूरी के निशान'' पर तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। टैंकर नहर के रास्ते भूमध्य सागर से लाल सागर की ओर जा रहा था।

एक स्थानीय टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में नहर प्राधिकरण प्रमुख एडमिरल ओसामा रबेई ने बताया कि जलमार्ग के एकल लेन वाले हिस्से में टैंकर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उसके पीछे कतार में मौजूद आठ अन्य जहाजों का मार्ग बाधित हो गया। कुछ घंटों बाद, रबेई ने एक बयान में कहा कि प्रभावित टैंकर को तीन अन्य जहाजों (टगबोट) द्वारा वहां से हटाए जाने के बाद यातायात सामान्य हुआ।

Yaspal

Advertising