देउबा चौथी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री

Wednesday, Jun 07, 2017 - 11:51 AM (IST)

काठमांडूः शेर बहादुर देउबा (70) चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री चुने गए। इससे पहले मुख्य विपक्षी पार्टी ने संसद में चल रहे गतिरोध को खत्म करने का फैसला किया था।  वह प्रधानमंत्री पद के एकमात्र उम्मीदवार थे क्योंकि मुख्य विपक्षी सीपीएन (यूएमएल) या किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। उनके पक्ष में 388 वोट पड़े जबकि 170 वोट उनके खिलाफ डाले गए। मतदान के दौरान कुल 558 वोट डाले गए। उन्हें अपना बहुमत साबित करने के लिए 593 सदस्यीय संसद में 297 सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी।



नेपाली कांग्रेस (नेकां) के नेता नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री बने हैं। वह 1995 से 1997, 2001 से 2002 और 2004 से 2005 के बीच भी देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। गौरतलब है कि माओवादी नेता प्रचंड के नेकां नेता से पिछले महीने इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री का पद खाली हो गया था। चुनाव से पहले, सीपीएन –यूएमएल ने सदन में गतिरोध खत्म करने का फैसला किया।

इससे पहले, सत्तारूढ़ पार्टियों ने शेष चार प्रांतों में 28 जून को स्थानीय चुनाव कराने और प्रांतीय एवं संसदीय चुनाव जनवरी 2018 में कराने के लिए सहमति जताई थी। देउबा के कल एक छोटा कैबिनेट गठित करने की संभावना है जिसका कुछ दिनों में विस्तार किया जाएगा। गठबंधन में कुछ मधेसी पार्टियों को भी शामिल किए जाने की संभावना है। स्थानीय स्तर के दूसरे दौर का चुनाव कराने की जिम्मेदारी देउबा पर होगी।

Advertising