चीन में फिर बढ़ा कोरोना कहर, मामलों पर लगाम लगाने के लिए शेनझेन का ''बिजनेस सेंटर'' किया गया बंद

Sunday, Mar 13, 2022 - 08:49 PM (IST)

बीजिंग: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता के बीच चीन ने रविवार को शेनझेन शहर के प्रमुख 'बिजनेस सेंटर' को बंद करने का कदम उठाया। साथ ही वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर शंघाई से संपर्क में कटौती करने के लिए बसों का संचालन स्थगित कर दिया है।

चीनी सरकार के मुताबिक, रविवार को संक्रमण के 60 नये मामले सामने आने के बाद शेनझेन शहर के प्रत्येक व्यक्ति को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना होगा। ये शहर वित्त एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के तौर पर मशहूर है। खाद्य आपूर्ति, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं वाले कारोबार के अलावा बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने या घर से काम करने का आदेश दिया गया।

 

rajesh kumar

Advertising