शेख हसीना ने स्विस राष्ट्रपति से की मुलाकात

Tuesday, Feb 06, 2018 - 04:32 AM (IST)

ढाका: बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट के साथ आर्थिक और विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। वह इन दिनों चार दिनों की बंगलादेश की यात्रा पर आए हैं और 1972 के बाद से किसी स्विस प्रमुख की यह पहली बंगलादेश की यात्रा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बंगलादेश के साथ रोहिंग्या मसले पर संबंध काफी खराब हो गए थे और इसी दिशा में वह अपनी तरह से सहयोग दर्शाने आए हैं। वह कल कॉक्स बाजार के कुतुपालोंग शिविर का दौरा करेंगे जहां रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं। इससे पहले स्विस दूतावास ने एक बयान में कहा था कि उनकी यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। इस दौरान वह बंगलादेश में रह रहे स्विस कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे। 

Advertising