न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके, रिक्टल स्केल पर तीव्रता 7.2

Friday, Sep 02, 2016 - 01:10 AM (IST)

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में गुरूवार देर रात करीब 10 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार रिक्टल स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। हालांकि अभी किसी प्रकार के नुक्सान की कोई खबर नहीं है। 

भूकंप का केंद्र गिसबॉर्न के 105 मी (169 किलोमीटर उत्तर-पूर्व) में था और इसकी गहराई जमीन से 19.1 मील (30 किलोमीटर) नीचे था। न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में रहने वाले लोगों ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप के तेज झटकों से उनकी नींद खुल गई। यूएस नेशनल सूनामी वार्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप के कारण कनाडा के प्रशांत महासागर से लगे किनारों और अमेरिका को कोई खतरा नहीं है। चिली की नौसेना ने भी कहा है कि उनके देश में भी समुद्री किनारों पर सुनामी आने की आशंका नहीं है।
Advertising