शार्क के हमले से सर्फर का हुआ एेसा हाल

Monday, Oct 24, 2016 - 12:00 PM (IST)

सिडनी: न्यू साऊथ वेल्स राज्य के पास समुद्र में एक शार्क ने एक सर्फर पर हमला किया। पिछले एक महीने में किसी आस्ट्रेलियाई पर शार्क का यह तीसरा हमला है।   


पुलिस ने एक बयान में बताया कि करीब 30 वर्षीय व्यक्ति पर बलिना से 36 किलोमीटर उत्तर में बायरन बे में हमला हुआ।उन्होंने बताया कि हमले का शिकार हुए व्यक्ति को उसका एक मित्र बायरन बे अस्पताल लेकर आया। उसकी जांघ जख्मी हो गई है लेकिन उसकी जान को खतरा नहीं है।

इससे पहले बलिना में अपने दोस्तों के साथ सर्फिंग कर रहे 25 वर्षीय एक व्यक्ति पर 12 अक्तूबर को एक शार्क ने हमला किया था और उसके पैर में मामूली चोट आई थी।सिडनी से 600 किलोमीटर उत्तर में बलिना में 26 सितंबर को भी एक शार्क ने 17 वर्षीय एक सर्फर पर हमला किया था। हमले में उसका एक पांव जख्मी हो गया था जिसमें टांके लगाने पड़े थे। 
 

Advertising