NAB कार्यालय में शरीफ के परिवार ने की शाहबाज से मिला

Sunday, Oct 14, 2018 - 04:01 PM (IST)

लाहौरः  पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों ने यहां राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के कार्यालय में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शाहबाज शरीफ से उनकी गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार मुलाकात की।

के अन्य सदस्यों ने शनिवार को एक घंटे से अधिक देर तक शाहबाज शरीफ से मुलाकात की।  पांच अक्टूबर को शाहबाज की गिरफ्तारी के बाद उनसे परिवार के सदस्यों की यह दूसरी भेंट थी। पहली बार परिवार के सदस्य उनसे सात अक्टूबर को मिले थे। सूत्रों के हवाले से अखबार की खबर में कहा गया है कि शनिवार की मुलाकात शाहबाज के स्वास्थ्य को लेकर थी। भेंट के दौरान उपचुनाव की स्थिति पर भी चर्चा हुई।

नवाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि शाहबाज को प्रधानमंत्री इमरान खान की शह पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शरीफ परिवार के विरुद्ध एनएबी की कार्रवाई राजनीतिक रुप प्रताडि़त करना है।  पीएमएल-एन ने कहा है कि अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने को लेकर वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरु करेगी।      

Isha

Advertising