शरीफ ब्रिटेन में हृदय सर्जरी के बाद वापस आए पाकिस्तान

Saturday, Jul 09, 2016 - 11:51 PM (IST)

लाहौर: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन में 48 दिन गुजारने के बाद आज पाकिस्तान लौट गए। वहां पर उनकी आेपन हार्ट सर्जरी हुयी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयलाइंस पीआईए के विशेष विमान बोइंग 777 से 66 वर्षीय शरीफ और लंदन में उनके 25 सदस्यीय कैंप ऑफिस के कर्मचारी वापस आए।  

 
स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे लाहौर हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री का विमान उतरा। उनके भाई, पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, पीएमएल-एन के अन्य नेता हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी के लिए उपस्थित थे। हवाईअड्डे पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए शरीफ ने कहा कि वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। सफेद सलवार कमीज और हल्का नीला वेस्टकोट पहने शरीफ ने कहा,‘‘हृदय सर्जरी के बाद मैं काफी स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।’’ पनामा पेपर लीक के बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।  
Advertising