नवाज शरीफ की हालत नाजुक, शीघ्र विदेश शिफ्ट करना जरूरीः पार्टी

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 02:35 PM (IST)

लाहौरः बीमार चल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सुप्रीमो नवाज शरीफ (69) की पार्टी ने कहा है कि उनकी हालत बेहद नाजुक है और विदेश में इलाज कराने के लिए यात्रा में हो रही देरी के कारण उनकी सेहत पर खतरा बढ़ रहा है। दरअसल शरीफ ‘उड़ान प्रतिबंध' सूची से अपना नाम हटाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह और अपने परिवार की दरख्वास्त को मानते हुए नवाज ब्रिटेन में इलाज कराने के लिए शुक्रवार को राजी हो गए। उन्हें रविवार को सुबह पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के विमान से लंदन जाना था।

 

सरकार ने अभी ‘उड़ान प्रतिबंध सूची' (एक्जिट कंट्रोल लिस्ट-ईसीएल) से शरीफ का नाम नहीं हटाया है क्योंकि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के अध्यक्ष इस मामले में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया कि डॉक्टरों के अनुसार, शरीफ के विदेश जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है। औरंगजेब ने कहा कि डॉक्टरों ने पूर्व प्रधानमंत्री को विदेश की यात्रा करने के लिए तैयार करने के वास्ते स्टेरॉयड्स की भारी खुराक दी है। उन्होंने कहा कि किसी आपात स्थिति में इलाज के लिए शरीफ को विदेश ले जाना लगभग मुश्किल होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News