पीएम मोदी और नवाज को मिलवाने में अहम भूमिका निभाएगे ओबामा

Friday, Feb 19, 2016 - 12:13 PM (IST)

वॉशिंगटन:भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात करवाने में अमरीका अहम भूमिका निभा सकता है । दरअसल ओबामा ने दोनों को वाशिंगटन में आने का न्यौता भेजा था, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है । 

पाक मीडिया डॉन के मुताबिक ओबामा ने इन्हें न्यूक्लियर समिट में शामिल होने के लिए बुलाया है जो 31 मार्च से 1 अप्रैल के बीच होने वाला है । इसी मौके पर संभावना जताई जा रही और पूरे प्रयास किए जा रहे है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री की वहां एक मुलाकात भी संभव कराई जा सके। बता दें अमरीका में होने वाली न्यूक्लियर समिट में पहली बार भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शामिल होंगे । इस समिट की शुरुआत ओबामा ने 2010 में की थी ।

Advertising