जानें अर्श से फर्श पर कैसे पहुंचे नवाज, जेल की बैरक में मिले सिर्फ '3 क'

Saturday, Jul 14, 2018 - 04:14 PM (IST)

लाहौरः पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (68) और उनकी बेटी मरियम की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में सियासी भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तान पहुंचते ही उनको एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया गया और सीधे जेल ले जाया गया। उनको अदियाला जेल में रखा गया है। यहां दोनों को बी क्लास की सुविधाएं दी गईं हैं। जेल पहुंचने के बाद दोनों का मेडिकल चेकअप हुआ जिसमें डॉक्टरों ने उन्हे फिट घोषित किया।दोनों की आज कोर्ट के सामने पेशी होनी थी लेकिन  खबरों के मुताबिक इन दोनों को सोमवार तक इसी जेल में रहना होगा।


जानकारी के अनुसार नवाज शरीफ के वकील अब सोमवार को कोर्ट के सामने जमानत याचिका लगाएंगे और फिर इस पर सुनवाई होगी। कोर्ट में सुनवाई के बाद ही जमानत पर फैसला आएगा और तब तक नवाज और उनकी बेटी को जेल में रातें गुजारनी होगी। पाक मीडिया के अनुसार नवाज के वकील ख्वाजा हरिस सोमवार को कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। जिस जेल में नवाज शरीफ को रखा गया है वहां की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है वहीं अन्य जगहों पर भी नजर रखी जा रही है।

 नवाज को उनकी बैरक में  '3 क' यानि एक कोट, एक कुर्सी और बिजली न  होने की स्थिति में एक कंदिल दी गई है । इसके अलावा उन्हें साफ सफाई के लिए जरूरी सामान दिया गया है। इसके अलावा जेल प्रशासन की मंजूरी के बाद कैदी अपनी बैरक में टीवी, एयर कंडिशनर, फ्रीज और अखबार का उपयोग कर सकते हैं लेकिन लिए उन्हें स्वयं को पैसा चुकाना पड़ता है। पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री से देश के सत्ता के शिखर तक पहुंचे नवाज अब जेल तक पहुंचे हैं।

 

भ्रष्टाचार मामले में नवाज का सफर 
नवाज शरीफ का जन्म 1949- लाहौर के एक कारोबारी घराने में  हुआ।
4अप्रैल, 2016 को पनामा पेपर लीक मामले में इनके परिवार का भ्रष्टाचार सामने आया।
5 अप्रैल 2016 को आरोपों से इन्कार करते हुए शरीफ ने जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन किया।
26 अप्रैल 2016 को  विपक्षी पार्टियों ने सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग को खारिज किया।
1 नवंबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ से संबंधित मामले पर सुनवाई का फैसला लिया।
7 नवंबर 2016  को पीएमएल-एन ने कतर के राजकुमार का पत्र सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जिसमें लंदन के उस फ्लैट की सूचना थी। यह पनामा पेपर्स घोटाले के केंद्र में था।
6 जनवरी 2017 शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने सुप्रीम कोर्ट में संपत्ति का ब्यौरा पेश किया।
20 अप्रैल 2017   सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए संयुक्त जांच टीम गठित करने का आदेश दिया।
पांच मई 2017 कोसंयुक्त जांच दल गठित हुआ।
22 मई 2017  संयुक्त जांच दल ने सुप्रीम कोर्ट में पहली रिपोर्ट पेश की।
10 जुलाई 2017 संयुक्त जांच दल ने अपनी अंतिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी।
28 जुलाई 2017 : सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने ध्वनिमत से शरीफ के खिलाफ फैसला सुनाया। उन्हें पद के अयोग्य ठहराया।
13 अप्रैल, 2018 सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ के राजनीतिक जीवन को प्रतिबंधित कर दिया।
06जुलाई, 2018 नैब अदालत ने भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए इन्हें दस साल की सजा सुनाई।
12 जुलाई 2018 शरीफ और मरयम लंदन से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए।
13 जुलाई 2018 - शरीफ और मरयम को लाहौर पहुंचते ही गिरफ्तार किया गया।

Tanuja

Advertising