शरीफ व उनके परिवार पर लग सकता है यात्रा संबंधी प्रतिबंध

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 12:10 AM (IST)

इस्लामाबाद: पनामा पेपर्स मामले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के 4 लोगों पर जल्द ही देश से बाहर की यात्रा करने पर प्रतिबंध लग सकता है। पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी प्राधिकरण ने शरीफ, उनके 2 बेटों-हुसैन एवं हसन, बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर के नाम निकास नियंत्रण सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सर्वोच्च न्यायालय ने इस साल जुलाई में 67 साल के शरीफ को आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दिया। पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के कुछ लोगों पर लंदन में उनकी संपत्तियों के स्वामित्व को लेकर मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News