भ्रष्टाचार मामले में शहबाज शरीफ पर आरोप तय

Monday, Feb 18, 2019 - 06:19 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ (67) पर 1,400 करोड़ की आवासीय परियोजना में हुए भ्रष्टाचार के मामले में सोमवार को आरोप तय किए। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज और नौ अन्य पर आशियाना इकबाल आवासीय घोटाला मामले में आरोप तय किए गए। डॉन समाचारपत्र की खबर के मुताबिक वह अन्य आरोपियों के साथ लाहौर की जवाबदेही अदालत में पेश हुए। न्यायमूर्ति नजामुल हासन ने इस मामले की सुनवाई की।

न्यायमूर्ति हासन ने पेशी के बाद शहबाज एवं प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव फवाद हसन फवाद समेत नौ अन्य संदिग्धों पर आरोप तय किए। शहबाज एवं अन्य संदिग्धों ने आरोपों से इनकार किया और आरोपों को चुनौती देने का फैसला किया। राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत (एनएबी) ने जेल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को 5 अक्तूबर को हिरासत में लिया था। उनपर पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर योजना में सफलतापूर्वक निविदा हासिल करने वाली कंपनी का अनुबंध रद्द करने और इसे अपनी पसंदीदा कंपनी को देने का का आरोप है।

Tanuja

Advertising