शाहबाज शरीफ ने चीन को ‘राष्ट्रीय दिवस'' पर दी बधाई

Saturday, Oct 01, 2022 - 10:34 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शनिवार को चीन के राष्ट्रीय दिवस पर एक अक्टूबर पर वहां के लोगों को हार्दिक बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 73 वीं वर्षगांठ पर अपने संदेश में कहा कि चीन दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में लगातार बदलती दुनिया में स्थिरता का स्रोत है। 

शरीफ ने कहा कि चीन जलवायु, वित्त, खाद्य और ऊर्जा से संबंधित कई संकटों से घिरे विकासशील दुनिया के लिए उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अंतर-राज्य संबंधों का चीनी खाका टकराव पर सहयोग को प्राथमिकता देता है। 

उन्होंने कहा , ‘‘व्यक्तिगत रूप से मैं उल्लेखनीय कार्य, नैतिकता और राष्ट्रीय अनुशासन के चीन के पालन से प्रभावित हूं।'' उन्होंने कहा कैसे चीन 80 करोड़ लोगों को घोर गरीबी से बाहर निकालने में सक्षम रहा है। 

Pardeep

Advertising