पापुआ न्यू गिनी में महसूस हुए 6.3 तीव्रता से भूकंप के झटके

Saturday, Apr 07, 2018 - 02:43 PM (IST)

सिडनीः पापुआ न्यू गिनी में आज 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया लेकिन फिलहाल जान - माल की किसी तबाही की कोई जानकारी नहीं है।

यू.एस. ज्योलोजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप माउंट हैजेन शहर से करीब 195 किलोमीटर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। प्रशांत सागरीय इस देश का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी और दुर्गम्य है। इसलिए प्राकृतिक आपदाओं से मचने वाली तबाहियों की जानकारी अधिकारियों और राहत एजेंसियों को मिलने में कई दिन लग जाते हैं। इसी साल 26 फरवरी को पापुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें कम से कम 125 लोगों की मौत हो गई थी।     

Isha

Advertising