पाक की इस्लामाबाद यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच झड़प, कई छात्र घायल

Tuesday, Jan 04, 2022 - 12:29 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इस्लामाबाद की इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच हुई झड़प में बड़ी संख्या में छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए। यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन के दौरान ये झड़प हुई। चश्मदीदों के मुताबिक कुछ लोगों ने एकाएक चिल्लाकर माहौल को भड़का दिया और अचानक से प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया।

 

घटना के एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि वहां मची भगदड़ के दौरान छात्र एक दूसरे को घूंसे, लात मारे जा रहे हैं । इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने नारे भी लगाए। यूनिवर्सिटी के रेक्टर के मुताबिक ये कथित लड़ाई पिछले हफ्ते कायदे आजम यूनिवर्सिटी में हुई एक और हाथापाई के सिलसिले में शुरू हुई थी।

 

रेक्टर ने आगे कहा कि, “पुलिस वक़्त रहते मौके पर पहुंची और हालात को शांत किया। अब यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ये सुनिश्चित करेगा कि लड़ाई शुरू करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। विश्वविद्यालय किसी भी कीमत पर छात्र स्तर पर राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Tanuja

Advertising