मौत से लड़कर दुनिया के 7अजूबों की 13 दिन में की सैर (Watch Pics)

Thursday, Apr 28, 2016 - 06:44 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्‍को: सैन फ्रांसिस्‍को में रहने वाली प्रोड्यूसर मेगन सुलिवन (31)की कहानी सुन आप भी हैरान रह जाएंगे । जिसने मौत के मुंह से निकलकर 13 दिन, 12 देश, 15 फ्लाइट्स, 28,211 मील यात्रा की। दरअसल तीन बार मौत के मुंह से निकलकर आई इस महिला ने मात्र 13 दिन में दुनिया के सात अजूबों की सैर की ।

बता दें कि मेगन रॉक नवंबर 2014 में क्‍लाइंबिंग के दौरान 50 फीट से गिर गई थीं सौभाग्‍य से बच गईं । इसके बाद स्‍कूटर पर ड्राइविंग के दौरान उनकी कार से टक्‍कर हो गई और वह फिर भी बच गई । इतना ही नहीं फिर चेकअप के दौरान जब उन्हें उनके स्किन कैंसर के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा जीने का उद्देश्य बना लिया । इसलिए उन्होंने मात्र 13 दिनों में दुनिया के सात नए अजूबों को देखने का फैसला किया ।'' 

मेगन बताती है कि उन्होंने फ्लैट में रखी वह सभी चीजें ईबे पर बेच दी जिनका एक साल से ज्‍यादा समय तक इस्तेमाल नहीं किया गया था । फिर मैने बैग पैक किया और अजूबों को देखने निकल पड़ी।'' मेगन ने अपने इंस्‍टाग्राम पर लिखा ''जो मौके मुझसे छूट गए उसे लेकर मुझे अपने जीवन में केवल एक ही पछतावा है कि मैंने उन मौकों के लिए खुद को मौका क्‍यों नहीं दिया ।'' 

Advertising