इराक में शिया लड़ाकों पर हुए बम हमले में सात मरे

Sunday, May 19, 2019 - 09:46 PM (IST)

बगदाद: इराक के पूर्वी हिस्से में सड़क किनारे एक धमाका होने से सात लोगों की मौत हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए। इराक के शियाओं के एक अर्द्धसैनिक समूह पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज ने कहा कि इस धमाके के कारण एक बस में सवार उसके लड़ाके प्रभावित हुए।

उसने कहा कि बस दक्षिणी प्रांत बसरा से आ रही थी। बस पूर्वी इलाके के शहर बलाद रूज में धमाके की चपेट में आ गई। अभी तक किसी भी समूह ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली। हालांकि इससे पहले सुन्नी मुस्लिम समूहों ने शिया समूहों को निशाना बनाया है।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भी कुछ साल पहले सीरिया और इराक के कई इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया था। तीन साल चले सघन संघर्ष के बाद इस्लामिक स्टेट को पराजित घोषित किया जा चुका है। हालांकि इसके स्लीपर सेल अभी भी इराक के विभिन्न हिस्सों में यदा-कदा हमला करते रहते हैं।

shukdev

Advertising